एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 15 )
*̲C̲h̲a̲p̲t̲e̲r̲-̲1̲5̲*̲

☝अनिशा - आरव☝
̲
अनिशा चिड़ते हुऐ मिशा को भी खींच के केन्टिन से बाहर ले आइ वो क्यूँ इतना जेलेस फील कर रही थी उसे खुद को नहीं पता था क्यूँ आरव के साथ किसी और को देख कर उसे बुरा लगा वो अपनी फिलिंग समझ कर भी समझना नहीं चाह रही थी वो प्यार करती है उसे एहसास तो है पर वो समझना नहीं चाह रही है बस उलझी है वो बड़बड़ाते हुए क्लास मे आ गई ।।
दूसरी तरफ़ केन्तिन मे आरव लड़की से अलग हुआ और बोला _ "तुझे पता है कितना मिस किया मैंने तुझे मिताली और !! आज तो यहाँ आ के तू ने सरप्राइज़ कर दिया मुझे और !! तू इंडिया कैसे और कब आई !!
मिताली - "मैंने भी बहुत मिस किया तुम तीन बंदरों को तभी डैड से बोलके मैंने भी यहाँ ट्रांसफर करा लिया अब यही से तुम लोगो के साथ कोर्स कम्पलीट करूंगी (खुश होते हुए बोली)ये सुन सब बहुत खुश हो गए क्यूँ कि मिताली आरव कि बचपन कि दोस्त थी तो आरव उससे ज्यादा क्लोज था वो हर बात उससे शेयर करता था और शायद अपनी फिलिंग के बारे मे भी ____खैर (मिताली स्वभाव से बहुत साफ दिल और खुश मिजाज़ लड़की है दूध सा गोरा रंग हल्कि नीली आंखे लन्बे बाल लंबाई 1.58 मी कुल मिला के बहुत सुंदर )
तीनो वहां से क्लास मे आ गए जहां मिशा और अनिशा दोनों पहले से मौजुद थी अनिशा मिताली को हि देख रही थी जिससे मिताली को बड़ा अजीब लग रहा था वो बोली गाईस तुमने बोला था कि और भी फ्रेंड्स है तो मिलाओगे नहीं क्या कौन है ये सुन विवान मिताली को मिशा और अनिशा से मिलाया दोनों उसने मिले मिशा ने पूछा तो !!
नील बोला "ये हमारी दोस्त है लंदन मे हम सबके साथ हाई स्कूल और कॉलेज़ किया है___ और मिताली ये मेरी कर्ज़न सिस्टर अनिशा और ये हमारी दोस्त मिशा !!
सब साथ मे बातें कर रहे थे मिताली आरव के साथ बात कर रही थी बीच बीच दोनों हसते हस्ते एक दूसरे पर झोक जाते और करीब आ जाते !! इस वक़्त अनिशा का पूरा ध्यान उन दोनों पर था वो उन्हें हि देख रही थी या यू कहे घूर रही थी !! मिताली कि नज़र उस पर गई वो नोटिस तो शुरू से कर रही थी कि अनिशा उसे थोड़ा वियड बेहवे कर रही है !! उसने आरव से अनिशा के बारे मे पूछा आरव उसे लेके केन्टिन आया !!
मिताली - "यार वो तुम्हारी दोस्त अनिशा वो मेरे साथ बहुत वेयड बर्ताव कर रही है कोई लोचा तो नहीं है तेरे साथ बोल"
आरव - "अरे पागल है क्या अभी तो कुछ बोला भी नहीं है उसे और नहीं उसने बोला है !! और यस आई लाईक हर ___यार फर्स्ट टाइम कोई लड़की यहाँ (अपने दिल के पास उंगली करके बोला) यहाँ उतरी गई एंड आई रियली वेरी लव हर सच्ची ।।
मिताली (मुस्कुराते हुए )- "ओ हो भाई साब हमारे लड़के को भी मोहोब्बत हो गई___मतलब जिसे स्कूल:कॉलेज कि लड़कीया जिसपर फिदा थी वो किसी को भाव क्या पाओ भी नहीं देता था आज उसे भी मिल गई वाह क्या बात है___वैसे बोलेगा कब उसे अपने दिल की बात।।
आरव (मयुस सा हो कर)- "यार यही तो प्रोब्लम है वो एक नंबर कि हिटलेर है बोला था उसे तो बोली कि ऐसा कभी नहीं होगा तुमसे तो कभी प्यार नहीं होगा बोल मुझे नहीं लगता वो भी वहीं फील करती है बट यार परसों ना नशे मे उसने बोला था बट अब फिर से भुखि शेरनी बन गई है वो नहीं करती मुझसे प्यार ।।
मिताली (मुस्कुराते हुए बोली) - अोए पागल है सैड क्यूँ हो रहा है और उस इतना तो है कि वो भी करती है ।।
आरव सवलिया नज़रों से उसे देखते हुए कैसे पता तू तो जानती भी नहीं फिर ।।
मिताली - "हा नहीं जानती पर उसकी आँखों मे जलन देखी है मैंने जिस तरह वो मुझे देख रही थी ना मर्डर कर देती मेरा😂 और जलन अपनो के लिए होती है समझा कुछ अगर उसे तुझसे कोई फर्क नहीं पड़ता तो वो मुझे तेरे साथ देख कर असहज नहीं होती जेलेस नहीं होती जली मतलब कुछ तो है बस वो एक्सेप्ट नहीं कर रही है जो तुझे करना है अपने प्यार का एहसास ।।
आरव ये सुन कर खुशी से मिताली के गले लग गया और चेहेक्ते हुए बोला - आई लव यू,,,,आई लव यू,,,,मेरी जान तू बेस्ट है,,,,इतनी जल्दी तू ने मेरी टेन्शन दूर कर दी तू बेस्ट है सच्ची अच्छा चल ये तो बता कि करना क्या है उसके मुँह से कन्फेस करने के लिए और सुन पहले कल उसका बर्थडे है हम सबने सरप्राइज रखा है उसके लिए पहले सोचा कि कल हि बता दू पर अब नही अब तो मिस बकबक से हि इजहार सुनुगा !!
मिताली - अच्छा चल वरना वो तेरी शेरनी सच्ची खुद जल भून के मुझे खायेगी फिर हँसते हुए दोनों कैंटिन से वापस क्लास मे आ गए ।।
क्लास के बाद सब घर आ गए नील आरव मिताली के साथ आरव के घर आ गया आरव ने मिताली को सबसे मिलवाया फ्रेश हुए खाना खाया और आरव के रूम मे बातें करने लगे अवनि उन सबके लिए कॉफी ले के आ रही थी कि तभी किसी ने उसे पकड़ के रूम मे खींच लिया जिससे कॉफी थोड़ी सी गिर गई जिसने खींचा था वो नील बाबू थे!!
अवनि(ने उसे घूरते हुए कहा)- पागल हो गए हो ये क्या तरीका होता है अभी मे जल जाती तो ।।
नील - अरे ऐसे कैसे जल जाती हम ऐसा होने हि नहीं देते कि अपनी जान को एक खरोच भी आने दे ।।
अवनि ये सुन मुस्कुराने लगी फिर बोली - हा तो कुछ बोलना था बोलो वरना मे चली भाई कि कॉफी देनी है वरना ठंडी को जानी है ।।
नील - हा भाई कि हि सोचो मेरी कौन सोचता है जाओ कुछ नहीं बोलना (😕थोड़ा नाटक करते हुए बोला )।।
अवनि ने इसपर अपना सर पीट लिया और बोली - नील ये क्या बच्चों वाली हरकतें कर रहे हो डॉंट बिहेव लाईक आ किड अच्छा बताओ क्या बात करनी थी मे सुन रही हूँ ।।
नील ट्रे को साइड रखते हुए अवनि को कमर से पकड़ के अपने करीब करके बोला - आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो ऊपर से गुस्से और चीड़ से भरा ये फेस और क्यूट लग रहा है ।।
अवनि - यही बोलना था तुम्हें बस तो हो गया अब मैं जाओ ।।
नील झोनझलाते हुए बोला - क्या यार प्यार के फिलिंग कि कोई कदर हि नहीं है,,,,, छोड़ो जाने दो और ये सुनो आज रात 12 बजे हमने अनिशा के लिए सरप्राइज बर्थडे प्लेन किया है तो आरव मिताली के साथ तुम भी आ जाना ओके एंड नो एक्सक्युस तुम आओगी वो भी मेरे लिए ठीक एंड रोयल ब्लू इवनिंग गाऊन पहेनना और अवनि का माथा चुम के जल्दी से वहा से चला जाता है अवनि उसकी इस हरकत पे मुस्कुरा के रह जाती है फिर वो भी चली जाती है।।
आरव - यार ये अवनि कॉफी बनाने गई है कि ऊगा के बनाने कबसे बोला है ।।
अवनि (रूम मे आते हुए बोली) - आ गई भाइ क्या है क्यूँ गालियां दे रहे हो के आई न ठण्ड पाओ हॉट कॉफी पी के लो।।
आरव - कितनी देर कैसे लगी बना रही थी कि ऊगा रही थी कॉफी को ।।
अवनि को एक झोल सुझा तो वो बोली भाई वो मे आ रही थी तभी एक बिल्ले ने रास्ता काट दिया और फिर क्या मुझे दुबारा बनानी पड़ी टाइम लग गया (अपनी हसी को कण्ट्रोल करके रखा ) ।।
ये सुन नील को एक ठहाका सा लगा और उसे खांसी आ गई आरव उसकी पीठ सेहलने लगा और नील अवनि को घुरने लगा अवनि उसे इशारो से चिढ़ाते हुए चली गई बाकी दोनो भी आराम करने चलें गए नील घर आ गया क्यु कि रात को पार्टी के लिए भी जाना है तयारी भी करनी है।।
शाम को सब नील के घर आ गए पार्टी का प्लेन वहीं था सबने मिल के पूरे हॉल को बहुत सुन्दर तरह से सज्जाया था पूरा हॉल कलर्फुल लाइट से जग्मगा रहा था चारों तरह रेड ब्लैक गोल्डन वाइट बल्लोन्स लगे थे अनिशा कि बहुत सारी फोटोज थी और टेब्ल पर बहुत सारी चॉक्लेट रखी थी और टेब्ल वाइट रोज और लील्ली से सज़्ज़ा था दो घंटे कि मेहनत के बाद सब कुछ सेट हो गया इग्यारा बज रहे थे सब रेडी होने चलें गए मिशा ने अनिशा को कॉल किया ।।
अनिशा कॉल पिक करती है - हेलो,,,,हा बोल इतनी रात कोई क्यूँ फोन किया ।।
मीशा (थोड़ी घबराने का नाटक करते हुए बोली)- हेलो,,,,,अनु यार एक प्रॉब्लम हो गई है ।।
मीशा को घबराया देख अनु कि भी परेशान हो गई और बोली - क्यूँ क्या हुआ है तू इतनी परेशान क्यूँ है बता,,,,तू कहा है ये बता मै अभी आ रही हूँ कहा है तू बता जल्दी ।।
मीशा हम सब नील के घर है तू जल्दी आ जा यार मै भी अभी आई हूँ नील कि तबियत अचानक से बहुत खराब हो गई तू जल्दी आ और उसने जल्दी से फोन काट दिया बाकियो को बता दिया कि अनिशा निकल चुकी है ।।
उधर अनिशा घबराते हुए अपना फोन लेकर नाईट ड्रेस मे हि निकल गई कार थी घर पर लेकिन वो किसी को परेशान नहीं करना चाहती इस लिए उसने कैब बुक कि वो कैब का वेट कर रही थी करीब दस पन्द्रा मिनट वेट करने के बाद भी कैब नहीं आई ऊपर से अनिशा नील के लिए परेशान हो रही थी वो चोराहे से थोड़ा आगे चली गई और वेट करने लगी कि तभी एक वैन उसके सामने रुकी और अनिशा को खींच कर उस ले गई अनिशा चिल्ला नहीं पाई क्यूँ कि उन्होंने उसका मुँह बंद कर दिया था वैन एक घर के सामने रुकी दो लोग अनिशा को उतार के अंदर ले आए और उसका हाथ मुँह खोल दिया ।।
अनिशा ने देखा वहां पूरा अँधेरा है वो चिल्लाते हुए बोली - कौन है अरे कोई है क्यूँ लाए हो मूझे यहाँ बोलो क्या चाहिए मुझसे जो मुझे किडनैप किया अरे सामने आओ कौन है और लाइट्स तो जलाओ कोई मुझे डर लग रहा है सुनो कोई है क्या ।।
तभी वहां कि लाइट्स जल गई सामने देख कर अनिशा कि आवाज़ गले मे हि अटक गई आंखे हैरानी से फैल गई ।।
̲T̲O̲ B̲E̲ C̲O̲N̲T̲I̲N̲U̲E̲
stay turn with me,
✍ सुधा यादव
Rohan Nanda
02-Feb-2022 12:18 AM
Very nicely written
Reply
Arshi khan
27-Jan-2022 12:26 AM
Very intresting story h aapki
Reply
Arjun kumar
24-Jan-2022 12:43 PM
Bahut hi accha
Reply